तूफ़ानी एंट्री, लॉन्च हुई 2025 Kawasaki Ninja H2R! रफ्तार की रानी, लुक में लाजवाब, पावर में बेमिसाल

New 2025 Kawasaki Ninja H2R Launched: यदि आप भी अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश में है जो जबरदस्त रफ्तार और दमदार इंजन के साथ-साथ प्रीमियम लुक भी ऑफर करें तो Kawasaki कंपनी आपके लिए लेकर आई है एक ऐसी ही बाइक जो आपकी सभी जरूरत और स्टाइल की फरमाइश को पूरा करती है ₹10 लाख की डाउन पेमेंट पर।

कंपनी की ओर से आ रही Kawasaki Ninja H2R 2025 बाइक मे आपको Kawasaki Quick Shifter, स्विंगआर्म माउंटिंग प्लेट, 998cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 सिलेंडर सुपरचार्ज्ड इंजन, Kawasaki Intelligent Anti-lock Brake System, 6-स्पीड डॉग-रिंग ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ बाइक को प्रीमियम लुक ऑफर करने के लिए Mirror Coated Matte Spark Black जैसे कलर ऑप्शन ऑफर किए गए हैं।

New 2025 Kawasaki Ninja H2R Launched

कंपनी की ओर से अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक में आपको आगे की ओर डुअल 330mm सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स और Brembo M50 Monobloc 4-पिस्टन कैलिपर्स तथा पीछे मे 250mm डिस्क ब्रेक और 2-पिस्टन कैलिपर ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Kawasaki Intelligent Anti-lock Brake System का इस्तेमाल किया गया है बात करे सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे की ओर 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में ओहलिन्स TTX36 गैस-चार्ज्ड शॉक ऑफर किए गए है।

Engine Performance

Kawasaki ने अपनी बाइक को पावर देने के लिए 998cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 सिलेंडर सुपरचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 305.75 bhp की पावर और 165 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है यह इंजन 6-स्पीड डॉग-रिंग ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच के साथ 400 km/h की टॉप स्पीड तथा 10kmpl का माइलेज मिलता देता है।

Smart Connectivity

बाइक को जबरदस्त परफ़ोर्मेंस देने के लिए कंपनी ने अपनी बाइक मे Kawasaki Quick Shifter, Kawasaki Traction Control, Kawasaki Launch Control Mode, Kawasaki Engine Brake Control, Kawasaki Cornering Management Function के साथ ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर, IMU-Enhanced Chassis Orientation Awareness जैसे फीचर्स ऑफर किए गए है।

Design Display

कंपनी द्वारा बाइक का डिजाइन एयरोडायनामिक लुक मे तैयार किया है इसमे आपको कार्बन फाइबर फेयरिंग, फ्रेम हाई टेंसाइल स्टील, स्विंगआर्म माउंटिंग प्लेट, LED हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, ब्रेक लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेमी-डिजिटल जो स्पीड, गियर, राइडिंग मोड्स और इंजन स्टेटस की जानकारी मिलती है।

Price Options

यदि आप भी Kawasaki Ninja H2R 2025 बाइक को खरीदने के योजना बना रहे है तो आपको बता दे की इसकी भारतीय बाजार मे प्रारम्भिक कीमत ₹79,90,000 तय की गई है जिसे आप ₹10 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹1.3 लाख की मासिक किस्त पर इसे अपने घर लेजा सकते है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमें मीडिया तथा अतिरिक्त सोशल मीडिया स्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है। हमारे चैनल के द्वारा इस आर्टिकल की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है अतः आप किसी भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे से किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी प्रस्तुत करके हमें सहायता करें।

TVS Jupiter CNG स्कूटर की एंट्री, कम खर्च में ज्यादा माइलेज और स्मार्ट फीचर्स

iQOO का प्रीमियम धमाका 256GB स्टोरेज 12GB रैम के साथ तगड़े फीचर्स वाला फोन हुआ अब सस्ता जाने कीमत

Leave a Comment